सपा विधायक फरीद महफूज किदवई ने बाढग्रस्त इलाकों का दौरा किया
फतेहपुर बाराबंकी।
रामनगर विधायक व सपा के कद्दावर नेता फरीद महफूज किदवई ने क्षेत्र के बाढग्रस्त इलाकों का दौरा कर बाढ पीडितों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होने बाढ पीडितों को तटबन्ध पर उचित स्थान दिलाने व उनके खाने, पीने व रहने के बेहतर इन्तजाम को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है।
मालूम हो कि पडोसी देश नेपाल द्वारा क्षेत्र की सरयू नदी में पानी छोड देने से रामनगर तहसील क्षेत्र के तमाम गांव प्रति वर्ष बाढ ग्रस्त हो जाते है। बीते दिनों सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढने लगा, जिससे नदी की तलहटी में बसे गांवों में कटान होने लगी। नदी का पानी गांव घरों में घुसने लगा। बाढ पीडित जनता से मिलने के लिये शनिवार को सपा के पूर्व मंत्री व वर्तमान में रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवई ने क्षेत्र के हेतमापुर, सत्तापुरवा, पर्वतपुर, हरक्का आदि गांवों का निरीक्षण कर वहां पर बढ रहे जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों को राहत सामग्री व बचाव कार्य हेतु अलर्ट रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बाढ की विभीषका में फंसी जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। उनके रहने के लिये तटबन्धों पर उचित प्रबन्ध किये जाये तथा उनके इलाज के लिये डाक्टरों की टीम चैकन्नी रहे। इस दौरान बाढ नियंत्रण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनसे विधायक ने बाढ प्रबन्ध के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों द्वारा विधायक से अपनी समस्याएं बताई जिनके निस्तारण हेतु उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है। पूर्व मंत्री फरीद ने कहा कि रामनगर की बाढ ग्रस्त जनता के लिये मै दिन रात खडा हूं उनकी हर सम्भव सहायता के लिये मै हमेशा तैयार हूं, ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये मेरे द्वारा क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा रही है। बाढ पीडितों को हर सम्भव सहायता पहुंचायी जायेगी।