FIFA WC: पुर्तगाल को हराकर दक्षिण कोरिया का अगले दौर में प्रवेश
स्पोर्ट्स डेस्क
दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हराकर फीफा विश्व कप के अगले दौर में प्रवेश किया। वहीँ उरुग्वे ने घाना को 2-0 से हराया, लेकिन अंतिम सोलह के दौर में जाने में विफल रहा, पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया ग्रुप एच से अगले चरण में आगे बढ़े। दक्षिण कोरिया और पुर्तगाल के बीच मैच शुरू से ही दिलचस्प रहा, पुर्तगाल के रिकार्डो होर्ता ने पांचवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी.
इसके बाद दक्षिण कोरिया ने अपने हमले तेज कर दिए, उनकी मेहनत रंग लाई और किम यंग ने 27वें मिनट में गोल करके मैच को 1-1 से बराबर कर दिया, जो ब्रेक तक यही स्कोर बना रहा। दूसरे हाफ में दक्षिण कोरिया ने विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ा दिया, जिसका इनाम इंजुरी टाइम में गोल के रूप में मिला।
वांग हे ने गेंद को प्रतिद्वंद्वी के जाल में पहुँचाया और न केवल टीम को बढ़त दिलाई बल्कि सोलह के राउंड में भी जगह बनाई।
इसी ग्रुप के दूसरे मैच में उरुग्वे ने घाना को 0-2 से हराया, लेकिन उनकी जीत काफी नहीं थी क्योंकि उनके और दक्षिण कोरिया के बीच अंकों की संख्या 4, 4 थी, लेकिन उरुग्वे ने दक्षिण कोरिया की तुलना में कम गोल किए। अगले चरण में नहीं पहुंच सका।