अफ़ग़ानिस्तान को शर्मनाक शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अफगानिस्तान से थी, वैसा नहीं हो पाया. 27 जून को हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम बल्लेबाजी करते हुए भरभराकर ढह गई, अफगान टीम के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए. नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई.
साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर रनचेज पूरा कर लिया. अफ्रीकी टीम 29 जून को बारबडोस में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए जगह पक्की कर ली. अब अफ्रीकी टीम का फाइनल में मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. इस मैच में अफगानी टीम ने शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी.
खैर ये तो रही आज के मैच की हाइलाइट्स, लेकिन इस मैच में जैसा प्रदर्शन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने किया, वैसी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. खुद कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और नवजोत सिद्धू ने तो त्रिनिदाद के तारोबा में मौजूद ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर सवाल उठा दिए. लेकिन अफगानिस्तान ने इस मैच में ऐसे शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी, जो हैरान करने वाला रहा.
56 रनों का यह स्कोर अफगानिस्तान टीम का तो टी20 क्रिकेट में तो सबसे न्यूनतम स्कोर रहा ही, वहीं यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी सबसे कम स्कोर रहा. इस मैच में अफगानिस्तान ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो वह शायद याद नहीं रखना चाहेगी. 67 गेंदें साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी जीत का अंतर है, बची हुई गेंदों के हिसाब से टी-20 में अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा हार का अंतर रहा, जो 2007 में जोहानिसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ 51 गेंदों में हार से बेहतर है. टी-20 में शेष गेंदों के मामले में यह अफगानिस्तान की सबसे बड़ी हार का अंतर भी है.
इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन अफगानिस्तान टीम के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए. नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई.
अफगानिस्तान टीम का सबसे पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (0) के रूप में गिरा. इसके बाद तो उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. एक समय अफगानिस्तान टीम का स्कोर 23/5 था. इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई (10) भी आउट हो गए. उमरजई जब आउट हुए तो अफगानिस्तान टीम का स्कोर 28/6 हुआ. उमरजई अफगानी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे.
50 रन के स्कोर पर करीम जनत (8), नूर अहमद (0) को तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ठीक अगले ओवर में 50 रन के ही स्कोर पर कप्तान राशिद खान (8) भी आउट हो गए. फिर 56 रन नवीन उल हक के आउट होते ही अफगानिस्तान टीम ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच मार्को जानसेन रहे, जिन्होंने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर में सेंधमारी की. वहीं स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी 3 विकेट लिए. कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया ने 2-2 विकेट झटके.
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपनिंंग करने के लिए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक आए. लेकिन डिकॉक (5) रन बनाकर फजलहक फारुकी की गेंद पर दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (29) और कप्तान एडेन मार्करम (23) अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को विजय तक ले गए. दोनों ही नॉट आउट लौटे.