भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम घोषित
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में रहेगी, जबकि हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को भी टीम में शामिल किया गया है.
19 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 17 सदस्यों वाले दल का ऐलान किया है. इसमें सबसे खास नाम है 21 साल के तेज गेंदबाज मार्को यानसन का. भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में डेब्यू करने वाले लंबे कद के इस गेंदबाज को पहली बार वनडे टीम के लिए बुलावा आया है. हालांकि, अफ्रीकी टीम को इस सीरीज में भी अपने तूफानी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के बिना ही मैदान में उतरना पड़ेगा, जो टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे.
साउथ अफ्रीकी टीम में लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है. हाल ही में नेदरलैंड्स के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा रहे वेन पार्नेल, सिसांदा मांगला और जुबैर हमजा भी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे. वह सीरीज सिर्फ पहले वनडे के बाद कोरोना के कारण स्थगित हो गई थी. वहीं इस सीरीज में ब्रेक लेने वाले कप्तान बावुमा, क्विंटन डिकॉक और कगिसो रबाडा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी सीरीज के लिए लौट आए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए ये सीरीज बेहद अहम है क्योंकि इसके जरिए उसे 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन पॉइंट हासिल करने हैं.
सेंचुरियन टेस्ट में भारत से हार के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 29 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को भी जगह मिली है. डिकॉक ने अपने संन्यास के साथ ऐलान किया था कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे और अफ्रीकी बोर्ड ने उनका चयन कर ये साफ कर दिया है कि बीच टेस्ट सीरीज में टीम को छोड़ने के बावजूद वह छोटे फॉर्मेटों में टीम के अहम खिलाड़ी हैं.
ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, यानमन मलान, जुबैर हमजा, मार्को यानसन, सिसांदा मांगला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डुसैं, काइल वेरेन.