स्पोर्ट्स डेस्क
BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दोनों डोज़ लेने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से ग्रसित होने पर उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गांगुली को कोरोना होने की खबर बीती रात पता चली जब उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. 49 साल के गांगुली फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं और बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते संकट के बीच सौरव गांगुली को कोरोना होने की खबर चिंता बढ़ाने वाली है.

बता दें कि इससे पहले साल की शुरुआत में भी खराब तबीयत होने के कारण सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस साल जनवरी में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. हालांकि, उसके बाद वो ठीक होकर लगातार काम कर रहे थे.