नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ममता सरकार से मिली जमीन वापस लौटा दी है। ये भूमि पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली को स्कूल बनवाने के लिए मिली थी। इसके साथ ही अब सौरव गांगुली के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

गांगुली ने राज्य सचिवालय नवान जाकर सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की और इसके साथ ही स्कूल निर्माण के लिए न्यूटाउन में जिस दो एकड़ की जमीन को उन्हें दिया गया था, उसे वापस लौटा दिया।

सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली ‘गांगुली एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी’ की तरफ से जमीन लौटाने संबंधी पत्र राज्य सरकार को भेजा दिया गया है। इस पत्र को स्वीकार करके इसकी फाइल वित्त विभाग के पास भेज दी गई है।

गौरतलब है कि वाममोर्चा के शासनकाल में भी सौरव गांगुली को स्कूल निर्माण के लिए साल्टलेक में जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन कानूनी पचड़े के कारण वह जमीन कभी सौरव को मिल नहीं सकी। इसके बाद टीएमसी सरकार की ओर से वेस्ट बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने उन्हें बारहवीं कक्षा तक के स्कूल के निर्माण के लिए जमीन दी थी।

बता दें कि बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं। भाजपा को यहां मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की तलाश है। ऐसे मौके पर गांगुली का ममता सरकार को जमीन वापस लौटाने की खबर में राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।