जल्द ही रक्षा उत्पादों के आयातक से निर्यातक की भूमिका में होगा देश: PM Modi
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश तेजी से विश्व मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ रहा है और वह किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है चाहे वह वायरस हो या बार्डर पर उत्पन्न चुनौती।
एनसीसी कैडेट्स को किया सम्बोधित
श्री मोदी ने गुरूवार को यहां दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली के बाद कैडेटों को संबाेधित करते हुए चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में दस महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने चीन के इरादों को ध्वस्त कर दिया।
वायरस हो या बॉर्डर
उन्होंने कहा, “ बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है। वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है। ”
बेहतरीन ‘वार मशीन’
उन्होंने कहा कि सरकार सशस्त्र सेनाओं को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हर कदम उठा रही है और हमारी सेनाओं के पास बेहतरीन ‘वार मशीन’ हैं। बुधवार को फ्रांस से तीन राफेल लड़ाकू विमानों की ताजा खेप के देश में पहुंचने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन विमानों में आकाश में उडान के दौरान ही ईंधन भरा गया और इसमें हमारे मित्र दिशों संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और ग्रीस ने सहयोग किया। इससे दुनिया में भारत के बढते महत्व का पता चलता है।
आयातक से निर्यातक की भूमिका
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सेनाओं की जरूरतों को देश में ही पूरा करने का बीड़ा उठाया है। स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी धमक आकाश से समुद्र तक सुनाई दे रही है और अब वायु सेना को 80 से भी अधिक तेजस विमान दिये जायेंगे। जल्द ही भारत रक्षा उत्पादों के आयातक से निर्यातक की भूमिका में दिखाई देगा।