सुरेश रैना की चाची के लिए सोनू सूद बने देवदूत, 10 मिनट में किया ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतज़ाम
नई दिल्ली: भारत में फैली महामारी के बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक सुपरहीरो की तरह उभरे हैं, जिन्होंने पिछले लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में भरपूर मदद की। अब जब एक बार फिर भारत में ऑक्सीजन सिलिंडर और जरूरी दवाओं की कमी देखने को मिली तो सोनू सूद के फाउंडेशन ने विदेशों से ऑक्सीजन खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया।
इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना ने भी जब गुरुवार को ट्वीटर पर मदद की गुहार लगाई तो सोनू सूद वहां भी सुपरहीरो की तरह पहुंच गये। दरअसल गुरुवार को सुरेश रैना ने मेरठ स्थित अपनी चाची के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया जिसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दी।
सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘मेरठ में मेरी आंट के लिये आक्सीजन सिलेंडर की तुरंत जरूरत है। कृप्या मदद करें।’ इसके जवाब में सोनू सूद ने सुरेश रैना से मरीज की डिटेल्स भेजने को कहा और जब तक सुरेश रैना ने वो डिटेल्स दी उससे पहले ही सोनू सूद की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर भेज दिया था और जवाब में लिखा कि 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच रहा है भाई।
उल्लेखनीय है कि सोनू सूद के फाउंडेशन ने इससे पहले ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के बाद बेंगलुरू के कई अस्पताल में जरूरत मंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम किया। सूद की टीम को बेंगलुरू स्थित अरक हॉस्पिटल से एक इमरजेंसी कॉल आई थी जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से 20-22 लोगों की जान खतरे में होने के बाद की। जिसके बाद सूद की टीम ने कुछ देर में 15 सिलेंडर का इंतजाम कर दिया और बाकी के सिलेंडर कुछ देर में पहुंच गये।