CWC में सोनिया गाँधी ने कही नया अध्यक्ष तलाशने की बात
नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया. सूत्रों के अनुसार, CWC की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष के तौर अब काम नहीं करना चाहती हैं. एक सूत्र ने कहा कि इसके बाद मनमोहन सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि वह पद पर बनी रहें. नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई CWC की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हो रही है.
कुछ नेताओं को यह उम्मीद है कि पार्टी की कमान संभालने के लिए राहुल गांधी के तैयार नहीं होने की स्थिति में भी नेतृत्व को लेकर आगे की दिशा तय करने के लिए CWC के सदस्यों के बीच किसी न किसी रोडमैप पर सहमति बन जाएगी।
कई नेता सोनिया गांधी के भी पक्ष में हैं। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के उस खेमे पर निशाना साधा जिन्होंने नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है। चौधरी ने कहा कि यह कांग्रेस को कमजोर करने का ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी गांधी परिवार के सुरक्षित हाथों में है।