सोमानी सेरेमिक्स ने लखनऊ में लॉन्च किया टाईल्स का लक्ज़री समर कलेक्शन
लखनऊ:
सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड, जिसे सेरेमिक टाईल्स एवं इससे जुड़े अन्य बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, ने लखनऊ में ‘अपनी टाईल्स के लक्ज़री समर कलेक्शन’ का लॉन्च किया। नए कलेक्शन का लॉन्च सोमानी में टाईल्स बिज़नेस के सीईओ श्री अमित सहाय की मौजूदगी में हुआ।”Embrace the Extraordinary – Igniting a New Era of Luxury in Tiles” । यह नया कलेक्शन सेरेमिक टाईल्स में वैभव और भव्यता के नए मानक स्थापित करेगा।
लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिषेक सोमानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘प्रमुख भारतीय ब्राण्ड होने के नाते सोमानी आधुनिक एवं एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन की डिज़ाइनिंग में अग्रणी रहा है। हम न सिर्फ अपनी क्षमता को लगतार बढ़ा रहे हैं, बल्कि उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स के साथ उपभोक्ताओं की पसंद एवं बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं। मार्केट में हो रहे बदलावों को अपनाते हुए हम हर साल अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हैं। हमें खुशी है कि हम प्रीमियम गुणवत्ता से युक्त ‘एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन’ लेकर आए हैं, जिसके लिए हमारे ब्राण्ड को भारतीय सेरेमिक उद्योग में जाना जाता है। ये नए प्रोडक्ट्स प्राकृतिक दिखने वाली टाईल्स हैं, जिन्हें वुडन, मार्बल एवं स्टोन टेक्सचर्स में वाइब्रेन्ट कलर्स और साइज़ेज़ के साथ पेश किया गया है। किफ़ायती दामों पर उपलब्ध इन टाईल्स को लगाना और इनका रखरखाव करना बेहद आसान है।’‘एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन’ में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जो वुडन, स्टोन एवं स्लेट के रस्टिक टच और फैब्रिक टेक्सचर में उपलब्ध होंगे। साथ ही साथ आधुनिक क्लैडिंग कॉन्सेप्ट्स में ये बेहद भव्य और प्राकृतिक दिखेंगे।
नए लॉन्च किए गए प्रोडक्टस में विभिन्न साइज़ एवं फिनिश में सेरेमिक सीरीज़ के प्रोडक्ट्स जैसे ग्लॉसट्रा प्लस, विस्टोसो तथा मार्वेला सीरीज़ शामिल हैं। ग्लॉसट्रा और विस्टोसो रेंज 300X600mm साइज़ में लॉन्च किए गए हैं, वहीं मार्वेला सीरीज़ को 600X1200mm और 800X1600mm साइज़ के बड़े फोर्मेट में उपलब्ध कराया गया है। ड्यूरास्टोन हैवी ड्यूटी विट्रिफाईड टाईल्स हैं, जिन्हें 400X400mm और 600X600mm साइज़ में पेश किया गया है। वहीं पॉलिश्ड विट्रिफाईड टाईल्स में 600X600mm और 600X1200mm की नई रेंज लॉन्च की गई है। सोमानी मैक्स टेक होमोजेनेआ फुल-बॉडी कलेक्शन लार्ज फोर्मेट टाईल्स के लिए जाना जाता है जिसे 800X2400mm, 1200X18000mm और 800X3000mm साइज़ में लॉन्च किया गया है।