सीतापुर
लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर के गांव हरिनरायनपुर में स्थित लक्ष्य कमांडर छत्रपाल के निवास स्थान पर किया। जिसमें गांव के लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया l

समाज को पत्थर की मूर्तियों से नही वल्कि डॉ आंबेडकर की विचारधारा से ही सब कुछ मिलेगा l बाबा साहब की विचारधारा समानता पर जोर देती है, भेदभाव को अपराध मानती है, अंधविश्वास व कुरीतियों को दुर्दशा का मुख्य कारण मानती है, शिक्षा को विकास का मार्ग बताती है, आपस में भाईचारा मजबूत बनाती है,शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करती है।

ऐसी ही विचारधारा मानवता को मजबूत करतीं है और जिस समाज के पास ऐसी विचारधारा हो और उस समाज के लोगों की दशा अच्छी ना हो तो उस समाज के लोगों को विचार करना होगा, मंथन करना होगा। यह बात लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने कही l

उन्होंने समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि अंधविश्वास व कुरीतियों को घर से बाहर निकालो और बाबा साहब की विचारधारा को बहुजन समाज के घर घर पहुंचा दो विकास आपके पीछे पीछे चलने लगेगा l