भाईचारे की अहमियत को समझकर ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है : लक्ष्य
बाराबंकी
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की बाराबंकी टीम ने लक्ष्य कमांडर राजू गौतम व अभिनव गौतम के नेतृत्व में एक कैडर कैंप का आयोजन बाराबंकी के गांव मरखापुर में किया, जिसमें गांववासियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया l इस कैडर कैंप में लखनऊ से आई लक्ष्य कमांडर चेतनाराव,विजय लक्ष्मी गौतम,नीलम चौधरी व सुजाता सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल मिल हुई l
मजबूत भाईचारे से ही मजबूत समाज का निर्माण किया जा सकता है तभी जाकर हम लोग मानवीय स्थिति को प्राप्त कर सकते है l मजबूत भाईचारे का ना होना ही समाज की दुर्दशा का मुख्य कारण है l
हमें अपने घर परिवार के साथ साथ समाज में भी भाईचारा मजबूत करना होगा तभी जाकर दूषित मानसिकता से टकराया जा सकता है अर्थात् भाईचारे की अहमियत को समझकर ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कही l
इस कैडर कैंप में लखनऊ से लक्ष्य कमांडर चेतना राव,विजय लक्ष्मी गौतम,नीलम चौधरी,सुजाता सिंह तथा जिला अमेठी से लक्ष्य कमांडर प्रह्लाद बौद्ध,रामसमुझ बौद्ध,दुर्गेश अंबेडकर, सचिन बौद्ध, रामसजीवन बौद्ध,गंगा प्रसाद बौद्ध,अमरनाथ बौद्ध, रामकुमार बौद्ध, रामफेर बौद्ध,शिव प्रसाद बौद्ध, रिंकी बौद्ध,प्रियंका बौद्ध,मधु बौद्ध,सरोज बौद्ध,अंजु बौद्ध,संजू बौद्ध, मंजू बौद्ध ने हिस्सा लिया l