लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड द्वारा रंगारंग कार्यक्रम धड़कन का आयोजन

फहीम सिद्दीकी

लखनऊ।
जब कोरोना काल मे लोगों का मिलना बिल्कुल बंद हो गया उस समय फेसबुक पर एक ग्रुप की स्थापना होती जिसने बहुत ही कम समय मे एक विशाल रूप ले लिया। मैं बात कर रहा हूं कोरोना कॉल मे बने लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड की। ग्रुप से जुड़ी शमा शमीम सिद्दीकी ने बताया की ग्रुप की स्थापना सुनील मिश्र ने वर्ष 2020 में की थी ग्रुप से जुड़े सदस्यों की सक्रियता से आज इस ग्रुप में देश विदेश से लोग जुड़े हुए है। श्रीमती सिद्दीकी ने बताया की वर्चुअली काफी एक्टिविटीज ग्रुप की चलती रहती है। एक सिंगिग प्रतियोगिता चल रही थी जिसमे विभिन्न आयु वर्ग के तकरीबन 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। सिंगिंग प्रतियोगिता के फाइनल सहित अन्य प्रतियोगिताओं एवं ग्रुप के 50000 सदस्य संख्या होने का जश्न उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ में धड़कन शीर्षक से मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल थी एवं अध्यक्षता सुनील मिश्र ने की। कार्यक्रम मे विभिन्न उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई थी।इस मौके पर डॉक्टर शोभा बाजपेई,राजीव सक्सेना,विनीता मिश्रा,कपिल तिलहरी, मधु श्रीवास्तव,अर्चना शुक्ला, ललित बाजपेई,रश्मि मिश्रा,रश्मि त्रिपाठी,आदि मौजूद रहे।