तो इसलिए BCCI भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की नहीं देता इजाजत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना ने हाल ही में कहा था कि बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए, जिसका खुद बोर्ड ने जवाब दे दिया है।
बीसीसीआई अधिकारी ने इसके पीछे की वजह उन्हें विशेष बनाना बताया है। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ऐसा सिस्टम बनाना चाहता है, जहां गैर-अनुबंधित खिलाड़ी को नीलामी में मोटी रकम मिले।
अधिकारी ने कहा, “आपको यह विचार उन खिलाड़ियों से सुनने को मिल जाएंगे जो संन्यास के करीब हैं और यह काफी स्वाभाविक है। यह उनके विचार हैं। यह विचारों को रखने का मामला है और यह एकदम सही है।” अधिकारी ने यहां तक कह दिया है कि जिनका आईपीएल में शेयर है उन्हें विदेशी लीगों में निवेश करने से बचना चाहिए।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत देनी चाहिए। रैना और पठान इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन में हिस्सा ले रहे थे और इस दौरान कहा कि बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी घरेलू लीग में खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए।