महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से अब तक 5 लोगों की मौत
टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से अब तक इस वायरस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 66 मरीज संक्रमित मिले हैं।
रत्नागिरी में दो, मुंबई, रायगढ़ और बीड में एक-एक मरीज की मौत हुई है। मृतकों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 65 साल से ज्यादा थी और कई बीमारियों से ग्रसित थे। मृतकों में से दो को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज, दो को एक डोज लग चुकी थी।
आपको बता दें, पिछले एक हफ्ते में राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट का आकंड़ा 21 से 66 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें कुछ मामले जून महीने के हैं, जिनकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी आई है. वहीं राज्य के सर्विलांस ऑफिसर डॉ. प्रदीप अवाटे ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. डेल्टा प्लस वेरिएंट में मौत के मामले उन मामलों में सामने आ रहे हैं, जिन्हें पहले से कई बिमारियां हैं।