देश में कोरोना संक्रमण से अबतक 3,46,759 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार पर अब ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान कोविड के 1.14 लाख नए मामले सामने आए हैं जो बीते दो महीने में सबसे कम हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, ‘बीते चौबीस घंटे के दौरान 2677 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,46,759 हो गई है। इसके अलावा बीते चौबीस घंटे के दौरान 1,89,232 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,84,781 हो गई है वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,77,799 है।’
इसके अलावा देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मई में निजी अस्पतालों को कोविड-19 रोधी टीके की 1.20 करोड़ से अधिक खुराक प्राप्त हुईं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, ‘भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।’