भारत में कोरोना री-इंफेक्शन के अबतक 3 मामले सामने आए
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना से 71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि करीब 62 लाख लोग संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं।
इंडियन टुडे के मुताबिक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना री-इंफेक्शन के 3 मामले सामने आए हैं। री-इंफेक्शन के 2 मामले मुंबई, जबकि 1 मामला अहमदाबाद में मिला है।
दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने का इंतजार सभी को है। इसे जड़ से मिटने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड की वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां कोरोना की चाल धीमी पड़ती दिखाई दे रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को कहा कि भारत के दैनिक कोविड-19 मामलों में पिछले पांच सप्ताह में गिरावट देखी गई है। भारत में पिछले 5 हफ्तों में कोविड के औसत दैनिक मामलों में गिरावट का रुझान दिख रहा है। मंत्रालय ने एक ग्राफ के साथ ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। इस ग्राफ में 9 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह से दैनिक औसत आंकड़े दिखाए गए हैं।