दिल्ली एम्स में अब तक 206 हेल्थवर्कर्स को हुआ कोरोना
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी हालात चिंताजनक हैं। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी डॉक्टर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोविड 19 का शिकार हो रहे हैं। एम्स में शुक्रवार को 11 हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही पहली फरवरी से अब तक 206 हेल्थवर्कर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जबकि दो की मौत भी हो चुकी है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके शर्मा ने कहा “हम अपने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोनोवायरस के खिलाफ सभी सुरक्षा और एहतियाती उपाय कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जैसे ही हमारे स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाते हैं, हम उन्हें तुरंत उनके इलाज के लिए अलग कर देते हैं और संपर्क ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू करते हैं।” एम्स प्रशासन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति मेडिकोज और गैर-मेडिकोज़ स्टाफ के सदस्य थे, जिनमें दो संकाय, 10 रेजिडेंट डॉक्टर, 26 नर्स, 69 सुरक्षा गार्ड और 34 स्वच्छता कर्मचारी शामिल थे।