कोरोना संक्रमण में मामूली गिरावट, 60 हज़ार के नीचे बंद हुए कोविड-19 के केस
नई दिल्ली: लगातार पांच दिन तक 60 हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के केस मिलने के बाद भारत में इतवार को मामूली गिरावट आयी और कोरोना के मामले 60 हज़ार के नीची बंद हुए| देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 26,47,316 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 19,18,076 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 51,045 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,77689 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुईं। देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,47,664 है, जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले 19,19,843 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 50,921 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,95,865 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,58,395 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,17,123 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 20,037 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 11,111 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 288 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,38,055 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 54,019 सक्रिय केस हैं और 2,78,270 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,766 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,950 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 125 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,89,829 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 85,945 मामले सक्रिय हैं और 2,01,234 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,650 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 8012 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 88 नई मौत दर्ज की गई हैं।
कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,26,966 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 81,510 केस सक्रिय हैं और 1,41,491 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 3,956 लोगों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना के 1,54,418 मामले सामने आए हैं, जिनमें 51,537 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,00,432 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 2,449 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 4,357 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 56 नई मौत दर्ज की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,52,580 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 10,823 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,37,561 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,196 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 652 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, आठ लोगों की मौत हो चुकी है।