पहला टेस्ट पंजा लगाकर भावुक हुए सिराज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ तेजी से रन बनाने से रोका बल्कि चौथी पारी में एक बड़ा स्कोर देने से दूर रखा। मोहम्मद सिराज ने गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 73 रन देकर 5 विकेट हासिल किये तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट हासिल करने का कारनामा किया।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही टेस्ट क्रिकेट में अपना टेस्ट डेब्यू किया और सीरीज में 13 विकेट चटकाकर भारत के लिये डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। वहीं गाबा में लिया गया यह उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल है।
मोहम्मद सिराज के इस कारनामे को करने के बाद खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी इस गेंदबाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज भावुक हो गये। अपनी गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का विकेट लेकर अपना पहला 5 विकेट हॉल पूरा किया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत करने के बाद सिराज ने टीम को पवेलियन की ओर लीड किया और जैसे ही उन्होंने बाउंड्री लाइन पार की तो वहां पर खड़े जसप्रीत बुमराह ने उन्हें गले लगा लिया।