सिंधु और सेन ने भारत की गोल्ड मेडल टैली को 20 तक पहुँचाया
स्पोर्ट्स डेस्क
बर्मिंघम मेंचल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में बॉक्सिंग, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग और एथलेटिक्स के बाद बारी अब शटलर्स की थी और भारतीय शटलर्स ने देश को निराश नहीं किया। पी वी सिंधु और लक्ष्य सेन ने गोल्ड मैडल जीतकर मेडल्स टैली में भारत को 20 गोल्ड के साथ चौथे नंबर पहुंचा दिया। 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में जीता. पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य से शानदार वापसी की, दूसरे गेम से लक्ष्य सेन एक अलग ही लय में नजर आए. भारत के लिए कुल 57वां मेडल था. मेलेशियाई खिलाड़ी मलेशिया के नग त्जे योंग को फाइनल मुकाबले में 2-1 से हराया.
इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था. पहले गेम में सिंधु ने मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच में बढ़त बना ली थी. दूसरे गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया.
आज राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का अंतिम दिन है और भारत के पास तीन और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है. सिंधु ने महिला एकल फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराया जबकि लक्ष्य सेन ने मलेशिया की त्जे योंग एनजी को फाइनल में मात दी. अब सभी की नजरें चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी पर हैंं जो अब अपना फाइनल खेलेगी.