प्रदूषण के विरुद्ध स्वच्छ पर्यावरण की जीत के लिए चला हस्ताक्षर अभियान
लखनऊ ब्यूरो
क्लाइमेट एजेंडा द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के गेट पर, पर सुबह 11 बजे से 2 बजे स्वच्छ वायु के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ों छात्र छात्राओं की भागीदारी रही.
“इस अवसर पर क्लाइमेट एजेंडा के एडवोकेसी ऑफिसर पुष्पम सिंघल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन आबोहवा ख़राब होती जा रही है. वहीँ विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा वायु प्रदूषण पर जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में लखनऊ का 13वां स्थान है. प्रदेश भर में वायु प्रदूषण के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है. ऐसे में अभी से इस गंभीर समस्या का हल निकालने के लिए शीघ्र कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है. इससे लखनऊ की जनता प्रदूषित होती हवा से खासा चिंतित है.”
वक्ता ने आगे बताया कि विकास के नाम पर हो रहे निर्माण कार्य, निजी डीज़ल-पेट्रोल से चलित वाहन, पेड़ों की कटाई एवं कूड़ा-कचरा जलाया जाना शहर में वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण है, जिसका स्वास्थ्य पर जानलेवा प्रभाव पड़ रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शीघ्र एवं स्थायी कदम उठाये जाने की आवश्कता है.
लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के गेट पर में हुए इस हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि वे सब प्रदूषण के खिलाफ इस जंग को जारी रखेंगे और शहर की जनता को एकजुट कर जागरूक करते रहेगें. इस हस्ताक्षर अभियान में विशाल, आदित्य, इकरा, अभिषेक, स्टेला, अशंक, फ़िज़ा, शशांक एवं सौम्या सिंह समेत सैकड़ो युवाओं ने आपना समर्थन दर्ज कराया.