जेल के खाने से सिद्धू की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
टीम इंस्टेंटखबर
रोड रेज के एक मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राजिंद्र अस्पताल पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, गेहूं से एलर्जी की बात कहकर वह जेल की कैंटीन से सिर्फ उबली सब्जियां ही खा रहे हैं। अदालत के निर्देश के बाद, सिद्धू को उनके खान-पान के संबंध में डाइट प्लान हेतु मेडिकल चेकअप के लिए जाया गया।
क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने कहा कि सिद्धू ने जेल में विशेष आहार की मांग की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के एक बोर्ड ने अस्पताल में सिद्धू की विस्तृत चिकित्सा जांच की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों का बोर्ड यह देखेगा कि किस विशेष आहार की उन्हें जरूरत है। इसके बाद स्थानीय अदालत (पटियाला) में उसी जुड़ी रिपोर्ट पेश की जाएगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने बताया कि सिद्धू गेहूं, चीनी, मैदा और कुछ अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं कर सकते। वर्मा ने कहा, ‘वह जामुन, पपीता, अमरूद, डबल टोंड दूध और ऐसे खाद्य पदार्थ ले सकते हैं जिनमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट न हों।’ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मेडिकल जांच करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक रिपोर्ट पेश की जाएगी।
58 वर्षीय कांग्रेस नेता एम्बोलिज्म जैसी चिकित्सीय स्थितियों से पीड़ित हैं और उन्हें लीवर की बीमारी है। 2015 में, सिद्धू ने दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का इलाज कराया था।