शुभमन-पंत ने लिखी गाबा पर जीत की कहानी, रच दिया इतिहास
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती लगातार दूसरी श्रंखला, 32 साल बाद गाबा पर हारा ऑस्ट्रेलिया
ब्रिसबेन: भारत ने 328 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन में जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ भारत ने गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का घमण्ड तोड़ते हुए यह सीरीज 2-1 से जीत ली है।
ये गाबा में भारतीय टीम की पहली टेस्ट जीत रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर शिकस्त झेलनी पड़ी है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मार्नस लैबुशेन (108) की शतकीय पारी के दम पर 369 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी हुई, जिसके टीम इंडिया को 336 रन तक पहुंचाया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 33 रन की लीड शेष रह गई।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (38) ने डेविड वॉर्नर (48) के साथ शुरुआती विकेट के लिए 89 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 31वें ओवर में मार्नस लैबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) को आउट कर भारत को मैच में वापस ला दिया।
हालांकि स्टीव स्मिथ ने 55, जबकि कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27 और पैट कमिंस ने 28 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रन तक पहुंचाया। इसी के साथ टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 5, जबक शार्दुल ठाकुर ने 4 शिकार किए। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (7) के रूप में जल्द पहला झटका लग चुका था। इसके बाद शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। गिल (91) अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक चूके।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तेज बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन 22 गेंदों में 24 रन से ज्यादा नहीं बना सके। वहीं पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।
वॉशिंगटन सुंदर (22) ने पंत के साथ 53 रन की अहम साझेदारी की और टीम इंडिया को ड्रॉ की ओर जाते मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत 138 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 89 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4, जबकि नाथन लियोन ने 2 शिकार किए।