श्रेयस अय्यर बने केकेआर के नए कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान घोषित किया है. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में केकेआऱ ने 12.25 करोड़ की बोली लगाकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
दिल्ली टीम की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर केकेआर के पांचवें कप्तान बने हैं उनसे पहले सौरव गांगुली, ब्रैंडन मॅक्कुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और इयान मॉर्गेन कप्तान रह चुके हैं.
केकेआर के सीईओ और एमडी, वेंकी मैसूर ने कप्तान की घोषणा करते हुए कहा, “हमें सबसे पहले खुशी है कि हम आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने में सक्षम हुए हैं और उन्हें #TeamKKR का नेतृत्व करने का अवसर मिला है. वो उच्चतम स्तर पर एक गुणवत्ता बल्लेबाज के रूप में सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं, और हमें विश्वास है कि वहKKR के कप्तान के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.
श्रेयस अय्यर ने केकेआऱ की कप्तानी करने को लेकर कहा- “केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बहुत प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस महान टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं. मैं इस टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही तालमेल ला पाएंगे. कोरबो लोरबो जीतबो!..’