दिल्‍ली:
श्रद्धा वालकर हत्‍या मामले के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस रिमांड पांच दिन बढ़ा दी गई है. आफताब पूनावाला को आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया. गौरतलब है कि श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस जांच में हो रहे खुलासे के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कोर्ट रूम के बाहर बड़ी संख्या में जमा वकीलों की तरफ से आफताब को फांसी देने की मांग के साथ नारेबाजी की गई.

दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब के फ्लैट के पड़ोसियों से एक अहम जानकारी मिली है. पड़ोसियों के अनुसार आफताब के फ्लैट का तकरीबन 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है. दरसअल छतरपुर पहाड़ी इलाके की इस कॉलोनी में ज्यादातर लोग रेंट पर रहते है. दिल्ली में 20,000 लीटर तक पानी का बिल दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री है. आफताब के ऊपर रहने वाले दो पड़ोसियों ने जानकारी दी कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आता है. लेकिन मकान मालिक से पता लगा कि आफताब के फ्लैट का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है. इस बिल को लेकर बाकि किराएदार और मकान मालिक अब हैरान हैं.

आरोपी आफताब पूनावाला को कोई हड़बड़ी नहीं थी. घर पड़े शव को लेकर उसे कोई डर भी नहीं था. बल्कि उसने तो वारदात को अंजाम देने के बाद वह बड़े आराम से घर से निकला और पास की दुकान से बीयर खरीद कर लाया और सिगरेट सुलगाकर काफी देर तक पीता रहा. इसके बाद आरोपी ने जोमेटो से खाना मंगाया और खाने के बाद नेट फ्लिक्स पर मूवी देखते हुए सो गया. अगली सुबह उठा तो शव को घसीटकर बाथरूम में ले गया, जहां वह काफी देर तक शव को धोता रहा. यह खुलासा खुद आरोपी आफताब ने पुलिस की पूछताछ में किया है.