दिल्ली:
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ज़रीवाला के वकील ने बताया है कि आफताब ने कोर्ट में श्रद्धा की हत्या की बात कबूल नहीं की है. वकील अविनाश कुमार ने बताया कि आफताब दिल्ली पुलिस का पूरी तरह से साथ दे रहा है, लेकिन उसने कोर्ट में जुर्म कबूल नहीं किया है. उसने ये कबूल नहीं किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है.

दिल्ली के एक अपार्टमेंट में श्रद्धा वॉकर की बेरहमी से हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला पर है. ये आरोप है कि आफताब ने ही एक धारदार चाकू से श्रद्धा के शव को 35 टुकड़ों में काटा और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. हालांकि पुलिस को अभी तक इस हत्याकांड से जुड़ा कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल सका है. आफताब के वकील का कहना है कि वो दिल्ली पुलिस को सब बताना चाहता है.

हालांकि आए दिन हो रहे खुलासों से ये बात भी सामने निकल कर आ रही है कि आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. पुलिस को उसकी बताई जगहों पर 35 में से 18 टुकड़े तो मिले हैं, लेकिन अभी तक ये साबित नहीं हुआ है कि ये शव श्रद्धा के ही हैं और हत्यारा आफताब ही है. वहीं श्रद्धा के वो कपड़े भी अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं, जो उसने आखिरी समय में पहने थे. पुलिस का भी ये मानना है कि आफताब उन्हें भटकाने की कोशिश कर रहा है.

लगातार आफताब जो बयान दे रहा है, उसी के आधार पर पुलिस ने उसके नार्को टेस्ट की इजाजत भी कोर्ट से मांगी है, ताकि सच पुलिस को पता चल सके. कोर्ट से आफताब के नार्को की इजाजत मिल गई है. लेकिन फिलहाल नार्को से पहले आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा.