हमें कोई आंख दिखाए ये किसी सूरत में मंजूर नहीं, लेह में बोले राजनाथ
लेह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के लद्दाख दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह ने सोमवार को (28 जून) को लेह में थिकसे मठ का दौरा किया. उन्होंने थिकसे मठ के अपने दौरे के दौरान यहां एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने कल्पना नहीं की थी कि मैं जिस पुस्तकालय का उद्घाटन करने जा रहा हूं वह इतना समृद्ध होगा.” रक्षा मंत्री ने कहा कि बौद्ध धर्म प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व का समग्र विकास चाहता है.
लेह में राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत दुनिया का अकेला देश है जिसने दुनिया के किसी देश पर ना तो कभी आक्रमण किया, ना एक इंच जमीन पर कभी कब्जा किया. भारत ने कभी दुनिया के किसी देश को आंख नहीं दिखाई लेकिन किसी का हमें आंख दिखाना भी किसी सूरत में मंजूर नहीं है. हम समस्या का समाधान चाहते हैं”.
उन्होंने कहा, “भारत की मान्यता रही है कि पूरी दुनिया ही एक परिवार है तो हम अपने पड़ोसी से क्यों संघर्ष करेंगे? हम सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं और हम विश्व में शांति चाहते हैं.”
रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं एक जगह बोल रहा था कि वो सैंकड़ों वर्षों से हमारा पड़ोसी देश है और सैंकड़ों वर्षों तक पड़ोसी रहेगा. क्या एक दूसरे पर गोली चलाकर समस्या का समाधान हो सकता है? क्या मिल-बैठकर बातचीत के द्वारा समाधान नहीं निकल सकता? मुझे विश्वास है कि कभी ना कभी सद्बुद्धि आएगी.”