विकास/विक्रांत
बॉलीवुड के राष्ट्रवादी और सरकार के चहीते हीरो अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज” लाख प्रमोशन के बाद बॉक्स ऑफिस पर वह ओपनिंग न दे सकी जिसका अनुमान पत्रकार/कलाकार अक्षय कुमार और बाक़ी फिल्म की टीम लगा रही थी, कई भाजपा राज्यों में तो फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया था और अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जे पी नड्डा जैसे सत्ताधारी नेताओं ने लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की थी.

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार सम्राट पृथ्वीराज ने 3 जून शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर केवल 10.5 करोड़ की ओपनिंग दी है। ये अक्षय कुमार की पिछले पांच सालों की सबसे कम ओपनिंग है।

इतनी कम ओपनिंग, अक्षय कुमार ने पांच सालों पहले 2018 में आर बाल्कि की फिल्म पैडमैन के साथ दी थी। पैडमैन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 10.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। इस साल रिलीज़ हुई बच्चन पांडे भले ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ फ्लॉप हो गई हो लेकिन बच्चन पांडे ने भी 13.5 करोड़ की ओपनिंग दी थी।