शोएब अख्तर की बद्दुआ, सेमीफाइनल में हारेगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार ज़िम्बाब्वे से हुए मैच के बाद पूरा पाकिस्तान गुस्से में है. ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर सबसे ज़्यादा पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने व्यक्त की है. शोएब अख्तर इतना अपसेट हैं कि उन्होंने भारतीय टीम को बद्दुआ तक दे दी, शोएब ने कहा कि भारतीय टीम अगले सप्ताह सेमीफाइनल राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दरअसल ज़िमबाब्वे से हारने पर कई पूर्व भारतीय खिलाडियों ने पाकिस्तान टीम का मज़ाक़ उड़ाया था जिसमें हरभजन, वरिन्द्र सहवाग का नाम प्रमुख है.
शोएब अख्तर ने ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच के बाद कहा, “यह वास्तव में निराशाजनक है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि पाकिस्तान इसी हफ्ते वापस लौट जाएगा. और भारत सेमीफाइनल खेलकर स्वदेश लौटेगा क्योंकि वे भी उतने अच्छे नहीं हैं.” उन्होंने आगे कहा: “मैंने पहले भी कहा है की पाकिस्तान इस हफ्ता घर वापस आ जाएगी, और अगले हफ्ते इंडिया भी वापस आ जाएगी सेमीफाइनल खेल के. वो भी कोई उतने तीस मार खान नहीं है.”
कप्तान बाबर आजम से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तक, अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया में टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए सभी को दोषी ठहराया. यहां तक कि उन्होंने ‘अयोग्य खिलाड़ियों’ के चयन के लिए भी बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया.
अख्तर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “आपका प्रदर्शन औसत है. मजे करें और अयोग्य खिलाड़ियों का चयन करते रहें. अच्छे लोगों को न आने दें. मैं अपने बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मुझे नौकरी नहीं चाहिए. मुझे बस इस बात की चिंता है कि देश को ये भुगतना पड़ता है. कट-फॉर-रोल लोगों को मत लाओ, जो अनुशासित हैं और जानते हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं. आपने सब कुछ बर्बाद कर दिया है.”