ओडिशा के शोएब आफताब ने नीट परीक्षा में किया टॉप
नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2020) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में राउरकेला के रहने वाले 18 वर्षीय शोएब आफताब ने टॉप किया है। उन्होंने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह ओडिशा में पहली बार नीट टॉपर बने हैं।
शोएब आफताब ने कोटा के एक संस्थान से कोचिंग ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉपर शोएब आफताब ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि वह भारत में पहली रैंक हासिल कर सकते हैं। शोएब को आंसर की से मिलान के बाद अंदाजा हो गया था कि वह फुल मार्क्स प्राप्त करेंगे।
आपको बता दें, नीट परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result) पहले 12 अक्टूबर को घोषित किया जाना था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों और निरुद्ध क्षेत्रों के छात्रों के लिये 14 अक्टूबर को परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कराया गया था। छात्र ऑनलाइन अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर लॉगइन करना होगा।
तमाम मशक्कतों के बीच दो बार रद्द होने के बाद यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। नीट के लिए 15.97 लाख परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण कराया था और करीब 85 से 90 प्रतिशत परीक्षार्थी इसमें मौजूद हुए थे। देशभर में 3,800 से अधिक केद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया था। कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया था। वर्ष 2019 में केन्द्रों की संख्या 2,546 थी।