शिवसेना ने लाउडस्पीकर से मंहगाई पर चर्चा का दिया चैलेन्ज
टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र में राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों के अजान के विरोध में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा के पाठ का मामला अब सूबे की सियासत में गरमाता जा रहा है।
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे और निर्दलीय एमएलए रवि राणा के बीच शुक्रवार को तगड़ी बहस हो गई। रवि राणा ने इस मामले में व्यंग्य करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी कि वो अपने आवास मातोश्री पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं।
जिसके बाद पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर ऐसा ही है तो आओ लाउडस्पीकर से महंगाई पर चर्चा करा लें।
महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा की एंट्री दरअसल उस समय हुई जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए घोषणा कर दी की आगामी 3 मई तक अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरते हैं तो उसकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।