लखनऊ ब्यूरो
शिवसेना उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख अनिल ठाकुर एवम उपराज्य प्रमुख गौरव वर्मा के नेतृत्व में दारुलशफ़ा कॉमन हाल ए ब्लॉक में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई जिसको सम्बोधित करते हुये प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि षिवसेना उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने 2017 चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कहा था उत्तर प्रदेश सड़कें गड्ढामुक्त होगी परन्तु ऐसा नही हुआ सड़के गड्ढायुक्त हो गयी और सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। जारी बयान में उपराज्य प्रमुख गौरव वर्मा ने कहा की शिवसेना उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा 2022 के विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुकी है.

वर्तमान योगी सरकार जिस प्रकार 2022 विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण की राजनीति करने जा रही है यह सरासर गलत हैं जनता की भावनाओं साथ खेल रही है उत्तर में बेरोजगारी,मंहगाई और पलायन जारी है कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कार्यालय सचिव विश्वजीत,प्रमुख महासचिव अंकुर श्रीवास्तव, महानगर प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री सहित प्रदेश एवम सैकड़ों जिला प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।