शिवसेना ने कहा, राहुल गाँधी का कॉलर पकड़कर गिराना एक तरह से लोकतंत्र पर गैंगरेप है
नई दिल्ली: हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से धक्का-मुक्की की घटना पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ा ऐतराज जताया है। राउत ने कहा कि राहुल गांधी से जैसा व्यवहार किया गया उसका कोई समर्थन नहीं कर सकता है।
लोकतंत्र पर गैंगरेप
संजय राउत ने कहा, ‘राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता है। हमारा कांग्रेस से अंतर रह सकता है लेकिन पुलिस के व्यवहार का कोई समर्थन नहीं कर सकता है। उनका कॉलर पकड़ा गया और उन्हें जमीन पर धक्का देकर गिराया गया। एक तरह से ये देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप है।’
पुलिस ने बहुत ग़लत किया
राउत ने साथ ही कहा, ‘जो उनके साथ हुआ, उसका कोई समर्थन नहीं कर सकता। वह इंदिरा गांधी के पोते हैं। राजीव गांधी के बेटे हैं। मैं सेक्शन 144 को मानता हूं और वहां लॉ एंड ऑर्डर संभालने की स्थिति थी लेकिन जो हुआ उसका समर्थन नहीं किया जा सकता है।’