एकनाथ शिंदे की बगावत को शिवसेना ने दिया ऑपरेशन “लोटस” का नाम
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में शिवसेना के कद्दावर नेता और उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना के पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. शिवसेना सांसद ने भाजपा पर उसके विधायकों को अगवा करने का आरोप भी लगाया है. संजय राउत ने कहा कि इस पूरी साज़िश के पीछे बीजेपी है.
राउत ने आगे कहा कि बग़ावत करने वाले एकनाथ शिंदे के मन में अगर कोई गलतफहमी है , तो उन्हें दूर किया जा सकता है. राउत ने दावा किया कि बीजेपी ने हमें दस बार अपमानित करने की कोशिश की, लेकिन हर बार असफल रही. संजय राउत ने कहा कि राज्य में अभी जो भी स्थिति है शिवसेना जल्द ही उससे बाहर आएगी.
बता दें कि शिवसेना की ओर से बागी एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का संदेश लेकर एक नेता को सूरत भेजा गया है. बताया जा रहा है कि शिवसेना विधायक ली मेरिडियन होटल में रुके हुए हैं. वहीँ एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को कोई खतरा नहीं है.