‘जनाब सेना’ के जवाब में शिवसेना ने भाजपा को बताया ‘हिजबुल जनता पार्टी’
टीम इंस्टेंटखबर
AIMIM द्वारा MVA में शामिल होने के प्रस्ताव के बाद इन दिनों महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज़ हो गयी हैं. शिवसेना की पूर्व सहयोगी भाजपा इसको लेकर जहाँ शिवसेना पर हमला बोल रही है वहीँ शिवसेना भी भाजपा पर ज़ोरदार पलटवार कर रही है.
इसी तकरार में आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा जो लोग शिवसेना को आज ‘जनाब सेना’ कह रहे हैं वो खुद ‘हिजबुल जनता पार्टी’ है क्या? बिरयानी खाने कोई शिवसैनिक पाकिस्तान नहीं गया था. जिनके परिवार की वजह से आतंकवादी अजहर मसूद को छोड़ा गया और जो खुद पृथकतावादियों के साथ सहानुभूति रखती हैं, ऐसी महबूबा मुफ्ती के साथ शिवसेना ने सरकार नहीं बनाई थी. अगर हमारी शिवसेना ‘जनाब सेना’ है तो आपकी पार्टी क्या ‘हिजबुल जनता पार्टी’ है?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व राजनीतिक वजहों से है. हमारा हिंदुत्व स्वार्थ के लिए नहीं है. शिवसैनिक हिंदुत्व के अंगार हैं. अंगार क्या होता है, यह भंगार लोगों को दिखा दें.
उद्धव ठाकरे की इस बात को पूरा करते हुए मीडिया से संजय राउत ने कहा कि शिवसेना ने ना कभी हिंदुत्व से समझौता किया, ना कभी करेगी. एमआईएम का प्रस्ताव शिवसेना को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है. बीजेपी की बी टीम को आघाडी में घुसपैठ करवाने की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे. एमआईएम के लिए महा विकास आघाडी में जगह ना आज है और ना आगे होगी.