शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए, उद्धव का बड़ा हमला
मुंबई
महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल का आज छठा दिन है. शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक भी हुई जिसमें सीएम उद्धव ठाकरे ने उन्हें बंडखोर यानी बागी कहा. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर आक्रामक होकर कहा कि कल तक वे नाथ थे, आज दास हो गए.वहीँ उन्होंने एकनाथ शिंदे को चुनौती देकर कहा कि हिम्मत है तो एकनाथ शिंदे अपने बाप के नाम पर वोट मांग कर दिखाएं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का नाम इस्तेमाल करने का हक किसी को नहीं है. एकनाथ शिंदे और रामदास कदम भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. वे आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में गैरहाजिर रहे. इसके अलावा शाम को शिवसेना भवन में एक और अहम बैठक होने वाली है जिसमें तय होगा कि मंत्री पद पर अब कौन लोग रहेंगे.
इस बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि एकनाथ शिंदे गुट द्वारा अपने कैंप का नाम ‘शिवसेना-बालासाहेब ठाकरे’ करने के खिलाफ शिवसेना चुनाव आयोग से करेगी. शिवसेना का कहना है कि बालासाहेब का नाम इस्तेमाल करने का हक सिर्फ उसी शिवसेना को है, जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘ आज कार्यकारिणी की बैठक में छह प्रस्ताव पास हुए. प्रस्ताव नंबर पांच के तहत शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की है और उनकी ही रहेगी. हिंदुत्व के उनके विचारों पर शिवसेना चलती रहेगी. शिवसेना मराठी अस्मिता की लड़ाई लड़ती रहेगी.