शिल्पा और कुंद्रा पर अब इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, सेबी ने लगाया जुर्माना
बिज़नेस ब्यूरो
पोर्न फिल्म केस के साथ ही अब सेबी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करने के मामले में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने यह ज़ुर्माना 1 सितंबर 2013 से 23 दिसम्बर 2015 की अवधि के लिए लगाया है।
अक्टूबर, 2015 में वियान इंडस्ट्रीज ने चार लोगों को पांच लाख शेयरों का तरजीही आवंटन किया था। इसके अलावा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को 2.57 करोड़ रुपये (प्रत्येक) के 1,28,800 (प्रत्येक) शेयरों का आवंटन किया गया था।
इस आवंटन के बाद दोनों को सेबी के नियम के मुताबिक शेयरों के 10 लाख रुपये से ज्यादा के किसी भी खरीद-फरोख्त की जानकारी कंपनी को देनी जरूरी थी। यही नहीं, कंपनी को भी यह जानकारी दो दिनों के अंदर स्टॉक एक्सचेंज को भी देनी थी। लेकिन सेबी ने जांच में यह पाया कि उन्होंने निर्धारित वक़्त में इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था।