शादी की फोटो शेयर कर बोले अखिलेश, दिलीप साहब! आप कहीं नहीं जा सकते
लखनऊ: : बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का आज 98 बरस की उम्र में निधन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उस दिन को याद किया है, जब दिलीप कुमार उनके विवाह में शामिल हुए थे. फोटो शेयर करते उन्होंने लिखा कि मौत उन्हें कहीं नहीं ले जा सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी. वो मुगल-ए-आजम का बगावती अंदाज, सलीम का अमर किरदार, आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब. श्रद्धांजलि! इसके साथ ही अखिलेश ने दिलीप कुमार पर फिल्माये एक गाने की लाइनें भी लिखीं. आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे, आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दिलीप कुमार को याद किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि भारतीय सिनेमा के पुरोधा औरअसंख्य कलाकारों को प्रेरणा देने वाले दिलीप कुमार का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को ये अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि फिल्म जगत बॉलीवुड की प्रसिद्ध और जानीमानी हस्ती दिलीप कुमार के निधन की खबर अति दुखद. उनकी पत्नी सायरा बानो और उनके चाहने वालों को मेरी गहरी संवेदना. अपनी अदाकारी से फिल्म जगत में अमित छाप छोड़ने वाले दिलीप कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि. उनकी फिल्में हमेशा यादगार रहेंगी.