शरद पवार की भविष्यवाणी, 6 महीने में गिर जाएगी शिंदे सरकार
मुंबई:
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आज सदन में बहुमत साबित कर दिया लेकिन इससे पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस सरकार को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है, पवार ने कहा है कि बीजेपी के समर्थन से बनीं शिंदे सरकार अगले 6 महीने में गिर जाएगी।
फ्लोर टेस्ट से पहले शरद पवार ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी, ऐसे में शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। शरद पवार ने कहा कि शिंदे गुट में कई विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं। इसलिए जैसे ही मंत्रालयों का बंटवारा होगा, विधायकों का असंतोष सामने आ जाएगा।
बता दें कि कल हुए स्पीकर चुनाव में शिंदे गुट के बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले, जबकि, उद्धव गुट के उम्मीदवार राजन सालवी के समर्थन में 107 वोट पड़े।