वानखेड़े पर आया शामी का तूफ़ान, भारत की S-F में धमाकेदार इंट्री
मुंबई:
वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला दो अक्टूबर को भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम 302 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही। वर्ल्ड कप इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाज भी जबर्दस्त लय में नजर आए। यही वजह रही कि 358 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में महज 55 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंकाई बल्लेबाज आज के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल असहाय नजर आए। हाल यह रहा कि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसमें पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दुशान हेमन्था और दुष्मंथा चमीरा का नाम शामिल है।
भारत के खिलाफ आज के मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज डबल डिजीट में पहुंचने में कामयाब रहे। टीम के लिए राजिथा ने 17 में 14, तीक्षणा ने 23 गेंद में नाबाद 12 और मैथ्यूज ने 25 गेंद में 12 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा रहा। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की। शमी के अलावा मोहम्मद सिराज सात ओवर में 16 रन खर्च करते हुए तीन और जसप्रीत बुमराह एवं रवींद्र जडेजा क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
इससे पहले मुंबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया।
युवा गिल ने पारी का आगाज करते हुए 92 गेंद में 92 रन, विराट कोहली ने 94 गेंद में 88 और श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद में 82 रन का योगदान दिया। कैप्टन रोहित शर्मा का बल्ला आज बिल्कुल खामोश रहा। वह महज चार रन बनाकर आउट हुए।
भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मदुशंका रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की। मदुशंका के अलावा टीम के लिए दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट चटकाए।
वनडे फॉर्मेट में रन के लिहाज से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ब्लू टीम को श्रीलंका के खिलाफ ही तिरुवनंतपुरम में 317 रन से जीत मिली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 391 रन बनाए थे। वहीं विपक्षी टीम 73 रन पर ढेर हो गई थी।