शामी ने तोड़ दी दिल्ली कैपिटल्स की कमर
अहमदाबाद:
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। शमी ने दिल्ली को शुरूआती झटके दिए जिससे यह टीम कभी उभर नहीं पाई और कम ही स्कोर कर सकी. इसी के साथ शमी ने कमाल का काम किया. शमी की अगुवाई में गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और दिल्ली को 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 130 रन पर रोक दिया. गुजरात के लिए शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहित शर्मा ने दो और राशिद खान ने एक विकेट हासिल किया.
शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शमी ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया तो उन्होंने दिल्ली को खूब परेशान किया. दिल्ली की टीम ने पावरप्ले के छह ओवर में 28 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इन छह ओवरों में से शमी ने तीन ओवर फेंके और सात रन देकर चार विकेट लिए। इसी के साथ शमी इस सीजन में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस सीजन में अब उनके नाम पावरप्ले में कुल 12 विकेट हो गए हैं।
ऐसे में दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने इस सीजन में पावरप्ले में आठ विकेट लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सात विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर अर्शदीप सिंह का नाम है। उन्होंने पावरप्ले में छह विकेट लिए हैं। शमी ने इस मैच में एक और उपलब्धि हासिल की। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर पहुंच गए हैं और पर्पल कैप जीतने में सफल रहे हैं। शमी के अब नौ मैचों में कुल 17 विकेट हो गए हैं। शमी ने इस मैच में इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस सीजन में अब तक दो ही मैच ऐसे हुए हैं जिनमें शमी विकेट नहीं ले पाए हैं।