श्रीनाथ, ज़हीर को पीछे छोड़ शामी बने नंबर वन
मुंबई:
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीन मैच खेलते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पांच विकेट लेते ही बड़ा कारनामा किया। वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लंबे समय से टॉप पर काबिज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं वनडे में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने।
ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (भारत)
मोहम्मद शमी- 45 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 44 विकेट
जहीर खान- 44 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 33 विकेट
अनिल कुंबले- 31 विकेट
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (भारत)
मोहम्मद शमी- 4
हरभजन सिंह- 3
जवागल श्रीनाथ- 3
जसप्रीत बुमराह- 2
कुलदीप यादव- 2