शमी बने आफरीदी के बॉलिंग कोच
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के चैंपियन गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने पूरे रंग में आ चुके हैं और उन्होंने इसका सबूत अफगानिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच में पेश किया. अफरीदी ने इस मैच में 2 विकेट हासिल किए और उनके इस प्रदर्शन के बाद अचानक मोहम्मद शमी ट्विटर पर छा गए. आखिर ऐसा क्यों हुआ कि अफरीदी ने विकेट लिए और शमी ट्रेंड करने लगे. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह.
दरअसल शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच खेलने के लिए अफरीदी ब्रिसबेन में थे और यहीं उनकी मुलाकात भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई. ये खिलाड़ी भी लंबे समय बाद वापसी कर रहा है और नेट्स पर पसीना बहा रहा है. अफरीदी ने शमी से नेट्स पर मुलाकात की और उनसे गेंदबाजी के टिप्स लिए.
शाहीन अफरीदी ने नेट्स पर शमी के साथ समय बिताया. इस दौरान उन्होंने उनकी कलाई की पोजिशन की तारीफ की. बता दें शमी की दुनिया में सबसे अच्छी रिस्ट पोजिशन है जिसकी वजह से उनकी गेंद की सीम बेहतरीन रहती है और वो हवा और पिच दोनों से मदद हासिल करते हैं. अफरीदी ने नेट्स पर शमी की गेंदबाजी देखी और कहीं ना कहीं उनसे कुछ सीखा.
शमी के साथ समय बिताने के बाद से शाहीन अफरीदी कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने अबतक टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैचों में 6 ओवर फेंके हैं और उनके आंकड़े कमाल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अफरीदी ने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ वो 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट ले गए. यहां गौर करने वाली बात ये रही कि अफरीदी की गेंद पहले से ज्यादा स्विंग होती दिखाई दी और अफगानिस्तान के खिलाफ तो उन्होंने दोनों विकेट यॉर्कर और स्विंग से हासिल किए.