लखनऊ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज प्रदेश चुनाव कमेटी की हुई बैठक हुई जिसमें समाजवादी पार्टी से गठबंधन के तहत मिलने वाली 17 सीटों के संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया। यह सूची अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी गयी है जिसपर जल्दी ही शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा। इस बैठक से जो जानकारी निकलकर सामने आयी है उसके मुताबिक अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम अमरोहा से प्रत्याशी बनाये जा सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार अमरोहा से कुंवर दानिश अली का भी नाम चर्चा में है लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं की है, दूसरे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल और प्रियंका गाँधी के सामने स्थानीय लोगों ने दानिश अली के खिलाफ़ पोस्टर और बैनर दिखाकर अपनी नाराज़गी जताई थी, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी शाहनवाज़ आलम को अमरोहा से उम्मीदवार घोषित करे.

वहीँ सहारनपुर की सीट पर दो नामों पर चर्चा हुई, कुछ समय पहले पार्टी में वापस लौटे इमरान मसूद और मुज़फ्फर गूजर के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। बता दें कि सहारनपुर और अमरोहा दो ऐसी लोकसभा सीटें हैं जहाँ मुस्लिम वोट निर्णायक स्थिति में है. इसके अलावा फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, सीतापुर से राकेश राठौर और पूर्वी वर्मा, देवरिया से केशव चंद यादव और अखिलेश प्रताप सिंह का नाम शार्ट लिस्ट किया गया।