शाहीन की चोट पाकिस्तान को पड़ी भरी, इंग्लैंड बना नया टी 20 किंग
स्पोर्ट्स डेस्क
मेलबर्न में पाकिस्तान टीम नहीं दोहरा पाई 1992 का इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में राष्ट्रीय टीम को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड बनी वर्ल्ड चैंपियन. पाकिस्तान के औसत बल्लेबाजी प्रदर्शन ने इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 138 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन आफरीदी की अंतिम ओवरों में चोट ने पाकिस्तान को बैकफुट पर डाल दिया। शाहीन के मैदान से बाहर जाने पर पाकिस्तान की रणनीति पूरी तरह गड़बड़ा गयी और मैच पाकिस्तान के हाथ से आसानी से निकल गया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को पहले ही ओवर में बोल्ड कर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ज़बरदस्त शुरुआत दी. इंग्लिश बेटर साल्ट का विकेट हारिस राउफ ने चौथे ओवर में 32 रन के स्कोर पर लिया। तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने पारी के छठे ओवर में 45 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट लिया।
उन्होंने जोस बटलर को 26 रन पर मुहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया.इंग्लैंड के 84 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक को 13वें ओवर में शादाब खान ने वापस पवेलियन भेज दिया. उन्हें शाहीन अफरीदी ने 20 रन पर लपका.इसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी दिखाई और उनका साथ मोईन अली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दिया जिन्होंने 12 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली. बेन स्टोक्स ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हारिस रऊफ 4 ओवर में 23 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर सफल गेंदबाज बने, शाहीन अफरीदी ने 2 ओवर फेंके और एक गेंद अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद फेंककर मैदान से बाहर हो गए, उन्होंने एक लिया विकेट। उनके अलावा शादाब खान और मोहम्मद वसीम ने भी एक-एक विकेट लिया लेकिन छोटे स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे.
सैम करन को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नामित किया गया, जबकि उन्हें प्रतियोगिता में 13 विकेट लेने के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया। इससे पहले मेलबर्न में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की और टीम के लिए 29 रनों की साझेदारी की। पारी के 5वें ओवर में तेज गेंदबाज सैम कुर्रन ने मोहम्मद रिजवान को 15 रन पर बोल्ड कर अपनी टीम को पहला विकेट दिलाया. मोहम्मद हारिस 8 रन बनाकर कैच दे बैठे. पारी की शुरुआत करने वाले बाबर आजम 12वें ओवर तक क्रीज पर डटे रहे. , जब उन्हें आदिल राशिद ने अपनी ही गेंद पर लपका और 32 रन बनाकर आउट हो गए।
पाकिस्तान का चौथा विकेट 13वें ओवर में 85 रन पर गिरा जब तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने इफ्तिखार अहमद को विकेट के लिये आउट किया. शान मसूद 17वें ओवर तक टीम के स्कोर को 121 तक ले जा सके और 38 रन बनाकर कैच आउट हुए। पाकिस्तान का छठा विकेट 123 के स्कोर पर 18वें ओवर में गिरा, जब शादाब खान 20 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट हुए। पाकिस्तान का सातवां विकेट भी 129 के स्कोर पर गिरा अगले ओवर में मुहम्मद नवाज 5 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट 131 के स्कोर पर आखिरी ओवर में गिरा जब मोहम्मद वसीम क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट हुए।