शाहीन के ससुर ने दामाद की जगह किया बाबर का बचाव
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत में तीन हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस टूर्नामेंट के लिए जहां सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है वहीं वनडे की नंबर 1 टीम पाकिस्तान में बवाल मच गया है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2023 में करारी हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन के बीच थोड़ी नोकझोंक हुई थी।
इस घटना के बाद और एशिया कप में खराब प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर बाबर आजम को जमकर टार्गेट किया जा रहा है। लोगों द्वारा उन्हें कप्तानी से भी हटाने की मांग की जा रही है। इसी बीच कप्तान को टीम के अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का समर्थन मिला है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम में मचे बवाल के बीच पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सभी खिलाड़ियों को बाबर आजम को सपोर्ट करने की मांग की है। उन्होंने समा टीवी पर कहा है कि ‘ अभी पैनिक बटन दबाने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। वर्ल्ड कप नजदीक है ऐसे में टीम को कप्तान के रुप में बाबर को सपोर्ट करना चाहिए।’
हालांकि शाहीद ने आगे बाबर की क्लास भी लगाई और कहा कि ‘उन्हें मैच के दौरान कप्तानी में कम गलती करना चाहिए और इनसे सबक भी लेना चाहिए।’ बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था वे सुपर 4 में पहले भारत और फिर श्रीलंका से भी हार गई थी।