रोहित के विकेट को शाहीन ने ज़्यादा एन्जॉय किया
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते नजर आते हैं, लेकिन शनिवार को एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा। विराट कोहली इस मैच में 7 गेंदों में महज 4 रन बनाए।
उन्हें शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। शाहीन इससे पहले रोहित शर्मा को बोल्ड कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने विराट का शिकार किया। विराट के बाद हार्दिक पांड्या को 87 और रवींद्र जडेजा को 14 रन पर पवेलियन लौटाया। उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 2 मेडिन ओवर भी फेंके। शाहीन से मैच के बाद पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा मजा किस खिलाड़ा विकेट लेने में आया।
इसके जवाब में शाहीन ने कहा- ”मुझे लगता है कि दोनों विकेट अहम थे, लेकिन रोहित के विकेट को मैंने ज्यादा एंजॉय किया। मुझे लगता है कि नई गेंद सीम और स्विंग कर सकती है, लेकिन उसके बाद गेंदबाजी करना ज्यादा आसान हो जाता है।”
शाहीन के अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की। नसीम ने 8.5 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं हारिस रऊफ ने 9 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट चटकाए। स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान, मोहम्मद नवाज और सलमान अली को एक भी विकेट नहीं मिला। भारत-पाकिस्तान के बीच ये रोमांचक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम इंडिया अब अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में किस तरह प्रदर्शन करती है।