शाहीन और नौमान की जोड़ी ने दोहराया 112 साल पुराना इतिहास
हरारे: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पिछले कुछ वक्त से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. खेल के तीनों प्रारूपों में इस टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है और लगातार जीत मिल रही है. टीम ने अब जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. भले ही ये जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के मुकाबले काफी कमजोर है, फिर भी पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. खास तौर पर पाकिस्तान के दो गेंदबाजों ने तो कमाल ही कर दिया है. इन दोनों ने एक अनोखा रिकॉर्ड दोहराया है, जो पहली बार एक सदी पहले क्रिकेट मैदान पर पहली बार रचा गया था.
टेस्ट क्रिकेट में ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब एक पारी में बाएं हाथ के दो गेंदबाजों ने 5-5 विकेट झटके हों. पहली बार ये रिकॉर्ड 112 साल पहले यानी 1909 में बना था. 1909 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के जॉर्ज हर्स्ट और कॉलिन ब्लाइथ ने 5-5 विकेट लिए थे. दोनों बाएं हाथ के गेंदबाज थे.
सिर्फ इतना ही नहीं, शाहीन और नौमान ने अपने इस कमाल से पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों की खास जोड़ी में भी अपना नाम लिखवा लिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास में ये दोनों सातवीं ऐसी जोड़ी हैं, जिन्होंने एक पारी में 5-5 विकेट अपने नाम किए. इस लिस्ट में इकबाल कासिम-तौसीफ अहमद और वसीम अकरम-वकार यूनुस जैसे दिग्गज गेंदबाजों की जोड़ी भी शामिल है.
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में 21 साल के शाहीन शाह अफरीदी और 34 साल के स्पिनर नौमान अली ने मिलकर पूरे 10 विकेट ले लिए. बाएं हाथ के इन दोनों गेंदबाजों ने 5-5 विकेट झटके और इसके साथ ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड का हिस्सा बन गए.