कोलकाता:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शादाब का कहना है कि मुझे लगता है कि मेरे अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से टीम की ये हालत हुई. भारत में मीडिया से बात करते हुए शादाब खान ने कहा कि मैं खुद से भी निराश हूं, मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि क्रिकेट में सबक हमेशा सुधार करना है, हर टूर्नामेंट में जीतने की कोशिश करो, पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ निराश है. शादाब खान का कहना है कि अगर मैं एक गेंदबाज के तौर पर प्रदर्शन कर पाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था, मेरा प्रदर्शन काफी अहम है, मैं वापस जाकर विश्लेषण करूंगा कि क्या गलतियां हुईं.

पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान ने कहा, “हमारे अंदर कई गलतियां और कमजोरियां थीं, इसलिए हम बाहर हुए. हम तीनों क्षेत्रों में असफल रहे, लेकिन खासकर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. बल्लेबाजी में हमें आधुनिक दौर के हिसाब से खेलना होगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संस्कृति ऐसी है कि सब कुछ कप्तान पर डाला जाता है, हम एक टीम के रूप में अच्छा नहीं खेले, हम सभी जिम्मेदार हैं, जीत या हार के लिए केवल कप्तान जिम्मेदार नहीं है, हर किसी की भूमिका होती है।